जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे है उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है। ओडिशा सरकार के मास एजुकेशन डिपार्टमेन्ट के अंतर्गत आने वाले ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने प्रिंसिपल और टीचर्स के पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए लगभग 1,010 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट (oav.edu.in) जाना होगा और अप्लाई करना होगा।
6 अप्रैल तक होंगे आवेदन
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन-पत्र ऑनलाइन जमा करना है। इसके अलावा भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अपैल तक होंगी। हांलाकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है। तो इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://oav.edu.in/ पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है।
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए प्रिंसिपल के पद हेतू अधिकतम उम्र 50 वर्ष और न्यूनतम 32 वर्ष होनी चाहिए। जबकि पीजीटी एवं और टीजीटी टीचर के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष है। इसके अलावा आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, इंटरव्यू और परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वेतन डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया में प्रिंसिपल पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों का वेतन 67,700 रुपए प्रतिमाह होगा जबकि पीजीटी टीचर का 47,600 रुपये प्रतिमाह और टीजीटी टीचर्सों का वेतन 44,900 रुपये प्रतिमाह होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर लें।