Animal Husbandry 2023: दो गाय खरीदने पर मिल रही है 80,000 रुपये की सब्सिडी, यहां करें अप्लाई
किसानों के साथ-साथ पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं
खेती के साथ-साथ सरकार ने किसानों को गाय की खरीद पर भी सब्सिडी देने का फैसला किया है
डेयरी किसानों के लिए भी है खास योजना, 15000 रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा
दूसरे राज्यों से गाय खरीदने के अलावा डेयरी किसानों को देशी गाय पालने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा
इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना के तहत डेयरी
किसानों को देशी नस्लों जैसे साहीवाल, गिर, गंगातिरी और थारपारकर गायों पर यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
पशुपालकों को यह प्रोत्साहन राशि दूध की मात्रा के आधार पर 10 से 15 हजार रुपये तक दी जाएगी.
इसके तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले भाग में साहीवाल, गिर और थारपारकर गायों द्वारा प्रतिदिन 8 से 12 लीटर दूध देने पर 10,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा
वहीं, 12 लीटर से अधिक दूध उत्पादन पर पशुपालक को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
हरियाणवी गाय को प्रतिदिन 6 से 10 लीटर दूध देने पर 10,000 रुपये और इससे अधिक दूध देने पर 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
इसी प्रकार गंगातीरी नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन 6 से 8 लीटर दूध देने पर 10,000 रुपये तथा 8 लीटर से अधिक दूध देने पर 15,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी