वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, हरियाणा में 80 रुपये तक बढ़े Toll Tax

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक बड़ा फैसला किया है.  

इस निर्णय के अनुसार एक सितंबर 2023 से एनएच-44 पर करनाल, अंबाला और लुधियाना में Toll Tax राशि में बढ़ोतरी होगी. 

हरियाणा में दो टोल पर कार की Toll Tax में 10 रुपये की वृद्धि की गई है, वहीं पंजाब के लुधियाना Toll Tax पर यह 15 रुपये की होगी. 

आपको बता दें कि कमर्शियल वाहनों पर 80 रुपये तक का इज़ाफ़ा किया गया है.  

इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के Monthly Pass पर भी सैंकड़ों रुपये की वृद्धि तय कर दी गई है. 

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हरियाणा-पंजाब आने वाले वाहनों पर इसका प्रभाव दिखेगा. 

इन Toll Tax से Daily लगभग 2.10 लाख वाहनों का आना जाना है. ये टोल प्लाजा करनाल के घटौंडा 

इन तीन टोल के अलावा पानीपत के टोल का मामला संसद में भी उठाया जा चुका है.  

करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत Toll Tax का मामला उठाया था, क्योंकि करनाल के घरौंडा और दिल्ली की तरफ़ भिगान में अन्य Toll Tax है.