Car Insurance Tips: गाड़ी का इन्शुरन्स को लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

वाहन का इंश्योरेंस होना बहुत ज़रूरी होता है। इंश्योरेंस की मदद से आपका वाहन हर मायने में सुरक्षित रहता है।

आज कल तो वाहनों का इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य हो चुका है। यदि आपके वाहन का इंश्योरेंस नहीं है तो आपको चालान भरना पड़ सकता है।

यदि आप अपने वाहन का इंश्योरेंस करवा रहे हैं या फिर अपने इंश्योरेंस को रिन्यू करवा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इंश्योरेंस टाइप - इंश्योरेंस लेते समय यह ज़रूर चेक कर लें कि आपके इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी लायबिलिटी ( इसमें दूसरी पार्टी की गाड़ी की भरपाई होती है ) और ऑन डैमेज ( इसमें आपकी गाड़ी की भरपाई होती है ) दोनों प्रकार के टाइप कवर होने चाहिए

प्रीमियम - गाड़ी के इंश्योरेंस करवाने से पहले याद से प्रीमियम की तुलना बाक़ी इंश्योरेंस कंपनी से भी कर लें

नो क्लेम बोनस - यदि आप एक साल के इंश्योरेंस में कोई भी क्लेम नहीं लेते हैं तो याद से अगले साल के रिन्यू करने से पहले नो क्लेम बोनस ले

इंश्योरेंस की जानकारी - इंश्योरेंस लेने से पहले याद से इंश्योरेंस से संबंधित सभी जानकारियों को पढ़