अग्निवीरों को मिलने वाली है खुशखबरी, मिलेगा स्थाई नियुक्ति पाने का मौका
सेना द्वारा अग्निवीरों से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया गया है
इस फैसले से अग्नि वीरों को तोहफा मिलने वाला है
सेना की ओर से अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति के भर्ती पैमाने के लिए जारी दिशानिर्देशों में एक और महत्वपूर्ण पहलू जोड़ा गया है
जम्मू-कश्मीर में लम्बे वक़्त से चल रहे आतंकवाद रोधी अभियानों (सीआइ-आप्स) और
पूर्वी लद्दाख में पिछले लगभग चार सालों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे विवाद जैसी
कठिन सरहदी परिस्थितियों के बीच दुश्मन से मातृभूमि की रक्षा करने के लिए यदि किसी अग्निवीर को
वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तो उसे भारतीय सेना में 4 साल बाद शत-प्रतिशत स्थायी नियुक्ति (परमानेंट कमीशन) दी जाएगी
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, उसका यह फैसला पिछले साल बीच में सशस्त्र सेनाओं (सेना, वायुसेना और नौसेना) में जवानों की 4 साल की भर्ती के लिए जारी की गई
रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना में स्थायी नियुक्ति पाने वाले 25 फीसद अग्निवीरों के भर्ती पैमाने (मेरिट लिस्ट) से जुड़े हुए दिशानिर्देशों का एक अहम हिस्सा है
इसे पिछले माह की 31 अक्तूबर को सेना ने जारी किया है
4 साल की अवधि के बाद केवल 25 फीसदी अग्निवीरों को ही सेना में स्थायी नियुक्ति मिलेगी जबकि 75 फीसदी को 4 साल बाद सेना से बाहर कर दिया जाएगा