Gautam Adani Biography: जानिए गौतम अडानी के जीवन के बारे में कुछ अनोखी बातें  

अडानी नाम से मशहूर Gautam Adani जी का जनम 24 जून 1962, में अहमदाबाद गुजरात में हुआ

गौतम अडानी जी की माता का नाम शांताबेन अडानी और पिता का नाम शांतिलाल अडानी है, अडानी जी की पत्नी का नाम प्रीती है

अडानी आज के समय में पुरे विश्व में एक बहुत बड़ा नाम बन चूका है, गौतम अडानी भारतीय अरबपति उद्योगपति और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं बता दें की अदानी समहू की शुरुवात करने वाले भी गौतम अडानी जी ही हैं

अडानी जी ने अपनी स्कूली शिक्षा को शेठ सीएन विद्यालय से पूरा किया और गुजरात विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री पाने के लिए दाखिला लिया था

अडानी जी के दो बेटे हैं जिसमे से एक का नाम करण अडानी है और दूसरे का नाम जीत अडानी है, अडानी जी की पत्नी एक डेंटिस्ट हैं

बता दें की गौतम अडानी जी के पास कुल संपत्ति 78.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 5.68 अरब के आसपास है

अडानी जी की कुल 7 कम्पनियाँ हैं जिसमे अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन,अडानी पावर, एवं अडानी विलमार लिमिटेड शामिल है

बात करें अडानी जी की एक दिन की कमाई की तो वह 1002 करोड़ रूपये है