Haryana Farmers Subsidy: हरियाणा के किसानों की बचेगी बिजली, सौर संयंत्र लगाने पर मिल रही बंपर सब्सिडी

हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशखबरी है 

ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पीएम- कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई कार्य उपलब्ध कराने के लिए यह अनूठी पहल की गई है 

दरअसल, पानी और बिजली बचाने के लिए हरियाणा सरकार पारंपरिक ट्यूबवेलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह सूक्ष्म सिंचाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है 

आपको बता दें कि कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पम्पों पर 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है 

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 14 नवंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

करनाल के एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम- कुसुम योजना 

के तहत सिंचाई और अतिरिक्त कमाई का अवसर भी प्रदान किया है 

अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और अब सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों से खेतों में किसानों की फसलें लहलहरा रही हैं 

सौर ऊर्जा अपनाने से किसानों को डीजल की बचत होगी और उनकी आय भी बढ़ेगी 

सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सूक्ष्म सिंचाई पर भी पूरा फोकस कर रही है 

एडीसी ने बताया कि 3 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं 

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें