Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, युवाओं को पायलट बनाने के लिए दी जाएगी रकम

हरियाणा सरकार युवाओं के विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है 

युवाओं को सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि वह युवाओं के Pilot बनने के लिए उन्हें Loan मुहैया करवाएंगी 

Friday को विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते वक़्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बारे में जानकारी दी 

इस लोन के लिए Medical Bond की तरह प्रदेश सरकार Guarantor रहेंगी 

उपमुख्यमंत्री का कहना है कि जजपा ने पिछली बार भी 23 प्रतिशत संख्या में महिलाओं को Election में उतारा था 

इस बार भी बड़ी संख्या महिलाओं को मौका मिलेगा 

हमारी कोशिश से पंचायतीराज में 50 प्रतिशत महिलाओं को Reservation भी प्राप्त हुआ है 

संसद में 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण का फैसला तारीफ के काबिल है 

न्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी 

1 October से खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले हमने 13 हजार करोड़ का CCL लिमिट ले लिया है