Haryana Solar Pump Apply: हरियाणा में सोलर पंप के लिए आज से शुरू हुए ऑनलाइन फॉर्म, 75% सब्सिडी देती है सरकार

हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की तरफ से किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर (HP) तक के 

सौर ऊर्जा सबमर्सिबल कनेक्शन 75 प्रतिशत Subsidy पर उपलब्ध करवाए जाएँगे 

किसान 23 अक्टूबर से सात नवंबर तक सरल saralharyana.gov.in पोर्टल पर Apply कर सकते हैं 

जिन किसानों ने 23 जून से 12 जुलाई के दौरान Apply किया था, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है 

इन किसानों को फिर से लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का अवसर भी मिलेगा 

परिवार की आय और भूमि धारण के आधार पर होगा चयन

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि किसानों के लिए तीन एचपी, पांच एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी सोलर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत Subsidy पर दिए जायेंगे 

उन्होंने कहा कि बिजली आधारित कनेक्शन के वर्तमान आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनेक्शन के लिए वरियता दी जाएगी 

बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करना होगा 

उन्होंने बताया कि इस साल के लक्षित लाभार्थियों का Selection परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर होगा 

किसानों को करना होगा ऑनलाइन Apply

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें