सवाल 1 - रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, फिर भी तुम्हें सुलाती हूं?
जवाब 1 - इसका जवाब रात है. जो रोज शाम को आती है और सवेरे जाती है
सवाल 2 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 - ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 3 - दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 - दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.
सवाल 4 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 4 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.
सवाल 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब 5 - रसोई गैस के सिलेंडर में ब्यूटेन गैस भरी होती है
सवाल 6 - मरने के बाद इंसान का दिमाग कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 6 - मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है
Learn more