HSSC ने CET युवाओ को दिया बड़ा तोहफा, अब दो दिन कर सकेंगे ये काम
कुछ समय पहले HSSC के लिए 1.54 लाख Candidate ने अपना पेपर अपलोड किया था
लेकिन बहुत से Candidate ऐसे हैं जिन्होंने काफी सारी गलतियां की हुई थी
इसीलिए HSSC ने उम्मीदवारों को 2 दिन का समय दिया है, जिस भी उम्मीदवार ने गलती की है वह अब अपना Print ले सकते हैं
Print लेकर उस पर सिग्नेचर करके उम्मीदवार को अपना पेपर फिर से Upload करना होगा
वही जिस Candidate ने कुछ गलती कर रखी थी वह भी गलती को ठीक करके Paper दोबारा Upload कर सकता है
लेकिन हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आयोग ने यह भी कहा है कि उम्मीदवारों को Reference में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी है
केवल Print लेकर सिग्नेचर अपलोड करने हैं
HSSC ने उम्मीदवारों को दी दो दिन की छूट
ग्रुप सी की भर्ती के लिए Preference भरने की प्रक्रिया 2 अक्टूबर को बंद हो चुकी थी
इस दौरान 154944 कैंडिडेट ने ही Preference भरा था
इनमें से 7978 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने अपना प्रेफरेंस पूरा नहीं भरा था
Learn more