HTET Exam 2023: अबकी बार मनचाहे जिले में दें सकेंगे HTET एग्जाम, हर प्रश्न पत्र पर होगा QR कोड

जैसा कि आप सभी जानते हैं पहले ही घोषणा हो चुकी है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर महीने की शुरुआत में होगी 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 दिसंबर को सुबह लेवल-2 (छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए) 

जबकि 3 दिसंबर की सुबह लेवल-2 और शाम को लेवल-1 (पहली से पांचवीं कक्षा) की परीक्षा का आयोजन करेगा 

इसी के साथ परीक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है 

आपको बता दें कि परीक्षार्थी अब किसी भी जिले में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) दें सकेंगे 

हालांकि परीक्षा Home Districts में ही आयोजित की जाएगी 

मगर यदि कोई विद्यार्थी गृह जिले को छोड़ दूसरे जिले में परीक्षा देना चाहता है तो उसे वहां से परीक्षा दिलाई जाएगी 

दूसरे राज्यों से भी लगभग 10 फीसदी परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा में हिस्सा ले सकते है 

पिछले साल की बात करें तो करीबन सात फीसदी परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से थे 

जिन्होंने HTET की परीक्षा दी थी. 2021 में हुई एचटेट परीक्षा में 1.87 लाख तथा 2022 में 3.05 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे 

इस बार भी इनकी संख्या साढ़े तीन लाख से ज्यादा हो सकती है