Jio Cinema ने तोड़ा सभी ऐप्स का रिकॉर्ड एक दिन में हुए 2.5 करोड़ डाउनलोड 

जैसा कि क्रिकेट लवर्स जानते हैं की इस साल का IPL 2023 Jio Cinema पर दिखाया जा रहा है।

बता दें कि IPL 2023 के इस सीजन में पहले ही दिन में Jio Cinema ने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया

आपकी जानकारी के लिये बता दें की Jio Cinema को एक ही दिन के अंदर 2.5 करोड़ जनता ने डाउनलोड किया है

Jio Cinema के App ने मोस्ट डाउनलोड्स इन सिंगल डे में लगभग सभी ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है

बता दें कि पहले मैच को Jio Cinema ऐप से 50 करोड़ जनता ने देखा।

Jio Cinema अब नये व्यूइंग एक्सपीरियंस पर काम कर रहा है जिससे दर्शक मैच का एक अच्छे व्यू में लुप्त उठा पाएंगे।