हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया हाईवे, 291 किलोमीटर लंबी सड़क पर बनेंगे पांच नए पुल और अंडरब्रिज
केंद्र सरकार यातायात परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है
नेशनल Highway अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) नें यात्रियों के सफर को ओर भी सुहावना बनाने के लिए बड़ा अहम फैसला लिया है.
वाहन चालकों की सुविधा के लिए NHAI नें जालंधर से पानीपत तक सिक्सलेन हाईवे का रिकंस्ट्रक्शन और ब्यूटीफिकेशन करने का निर्णय लिया है
NHAI ने 291 किलोमीटर लंबे इस सिक्सलेन हाईवे पर 500 करोड रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है.
उम्मीद की जा रही है कि October 2023 तक इस पर कार्य शुरू हो जाएं.
इस सिक्सलेन Highway पर अंबाला, शाहाबाद, पिपली, करनाल, पानीपत, लुधियाना, गोविंदगढ़ और सरहिंद जैसे शहर पड़ते हैं.
इस योजना के अंतर्गत गलत तरीके से बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा
टीफिकेशन का कार्य पूरा हो जाने के बाद शहरी इलाकों से हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों को काफी सुविधा होंगी.
NHAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिक्सलेन हाईवे पर 5 नए पुल और कुछ अंडरब्रिज बनाए जाएंगे.
Learn more