PAN Card: अब 18 की उम्र पूरी करते ही पैन कार्ड में करवाना होगा यह जरुरी बदलाव, नहीं तो काम नहीं करेगा PAN Card

आज के समय में वित्तीय लेनदेन के लिए आपके पास PAN Card होना अनिवार्य है 

बड़ी Amount का लेनदेन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अति आवश्यक है 

जानकारी के लिए आपको बता दे की 18 साल से कम उम्र के बच्चों के भी पैन कार्ड बनवाए जाते हैं 

परंतु इस स्थिति में जब वह बच्चा 18 साल की उम्र पूरी कर लेता है 

तो 19वीं साल में उन बच्चों को एक महत्वपूर्ण काम करना अनिवार्य होता है 

जब भी किसी 18 साल से छोटे बच्चों का पैन कार्ड बनवाया जाता है तो उनको Minor card उपलब्ध कराया जाता है 

इस कार्ड में पैन नंबर मौजूद होता है 

तथा इस कार्ड का उपयोग भी पैन कार्ड की तरह ही किया जाता है 

पैन कार्ड की तरह इस कार्ड से भी बैंक में अकाउंट खुलवाया जा सकता है 

आर्थिक लेनदेन किया जा सकता है तथा इससे Income Tax Return भी दाखिल किया जाता है 

पैन कार्ड होल्डर को 19वीं साल में Enter करते ही अपने पैन कार्ड में तस्वीर लगवाने के लिए Apply करना होता है