Quiz Time: क्या आप जानते है लाल कोशिकाओं का कार्य क्या है?
लाल कोशिकाएँ शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुँचाती हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों में ले जाती हैं
रक्त किस रंग का होता है?
रक्त लाल रंग का होता है
सवाल 3 - बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 3 - भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नहीं देश की सबसे चौड़ी नदी है
सवाल 4 - आखिर कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब 4 - बता दें कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है.
सवाल 5 - कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 5 - वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं, बल्कि 486 पैर हैं?
अमेरिका के लॉस एंजेल्स और ऑरेंज काउंटी इलाकों में पार्कों में रेंगता हुआ एक जीव पाया गया है, जिसके 486 पैर हैं
Learn more