Quiz Time: क्या आप जानते है भारतीय रुपये का प्रतीक क्या है?

उत्तर: ₹ 

सवाल 2 - पीली नदी किस देश में है? 

जवाब 2 - पीली नदी चीन में है. 

सवाल 3 - सबसे जहरीला सांप कौन सा है? 

जवाब 3 - सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा है. 

सवाल 4 - ईमेल का आविष्कार किसने किया था? 

जवाब 4 - रे टॉमलिंसन एक अमेरिकी प्रोग्रामर तथा 'ई-मेल' के आविष्कारक थे 

सवाल 5 - भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा है? 

जवाब 5 - पहला हिंदी अखबार उदन्त मार्तण्ड था. इस अखबार का प्रकाशन 30 मई, 1826 को किया गया था. 

सवाल 6 - एक रुपये में कितने आना होते हैं? 

जवाब 8 - एक रुपये में 16 आना होते हैं.