जवाब 1 - विश्व के ऐसे कई देश है, जहां पर रेल यातायात नहीं है, जिसमे भूटान, साइप्रस ईस्ट, तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया जैसे देश शामिल हैं.
सवाल 2 - वो क्या है जिसकी आंखों में ऊंगली डालो तो अपना मुंह खोलती है और सबको काटती है?
जवाब 2 - इसका जवाब है कैंची
सवाल 3 - वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन रात बिस्तर पर हीं लेटा रहता है?
जवाब 3 - इसका सही जवाब तकिया है. उसका पेट फूला हुआ है और बेड पर लेटा रहता है, दवाई भी नहीं खाता है.
सवाल 4 - वो क्या है जिस पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वो गीला नहीं होता?
जवाब 4 - पानी पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वो गीला नहीं होता.
सवाल 5 - यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि जेब में कुछ हो फिर भी जेब खाली है?
जवाब 5 - अगर जेब में छेद होगा तो जेब खाली होगी.
सवाल 7 - केला कब और किसे नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 - अस्थमा या बलगम की समस्या पर केला नहीं खाना चाहिए.