SBI Loan Apply: SBI दे रहा जीरो प्रोसेसिंग फीस पर ₹20 लाख तक का लोन, सिर्फ चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सैलरीड क्लास के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) का शानदार ऑफर लाये है 

बैंक की ऑफिशियल Website पर जारी जानकारी के अनुसार, आप 31 जनवरी 2024 तक बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है 

आप SBI से 20 लाख रुपये तक के इस पर्सनल लोन (SBI personal loan) का लाभ उठा सकते है 

यह पर्सनल लोन शादी या छुट्टी, अचानक आई Emergency या प्लान की गई खरीदारी में आपके लिए काफ़ी कारगर साबित होगा 

SBI के इस पर्सनल लोन में कई ऐसी विशेषताएं हैं जो आप का बोझ कम करती हैं 

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बहुत कम Documents पर आपका पर्सनल लोन Approve हो जाएगा 

सबसे Special बात है कि ब्याज हर रोज घटते Balance पर लगेगा 

इस लोन के लिए अप्लाई करने पर किसी प्रकार का कोई Hidden Charge यानि छिपा हुआ खर्च भी नहीं लगता है 

Minimum 24000 और Maximum 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

साथ ही इसमें सेकेंड Loan लेने का भी प्रावधान मौजूद है 

इसमें आपको न Security के लिए चिंतित होना है और ना ही गारंटर के लिए