TPSC Recruitment 2023: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग में जेई की 608 पदों पर निकाली भर्तियां, 25 जुलाई से करें आवेदन। 

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के द्वारा जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (ए) डिग्री (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) ग्रुप-बी, राजपत्रित और जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (बी) डिप्लोमा के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

सभी उम्मीदवार 25 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। 

इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 7 अक्टूबर  2023 को आयोजित की जाएगी। 

इस भर्ती अभियान में 608 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 176 पद जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वीए, सिविल के लिए हैं, 12 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वीए, मैकेनिकल, 12 रिक्तियां हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

तो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए इस लिंक tpsc.tripura.gov.in पर विजिट जरूर करें।