यूपी सरकार द्वारा UP Khet Talab Yojana चलाई जा रही है जिसके तहत यूपी सरकार किसानों को अपने खेतों में तलाब बनवाने का 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपये तक आसान किस्तों में किसानों के खातों में भिजवाती है।
इस योजना से जुड़ने के लिए आपको upagripardarshi.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।