UPSC Full Form: आप भी जानिए क्या है UPSC की Full Form

UPSC का नाम आपने बहुत से उम्मीदवारों से सुना होगा जो सरकारी परीक्षा या किसी सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रहे हैं।

आज हम आपको बतायेंगे की UPSC की फुल फॉर्म क्या होती है।

आपको बता दें UPSC एक तरह का एग्जाम है जिसको देने के बाद छात्रों का सेलेक्शन भर्तियों के लिए किया जाता है

पुरे भारत में हर साल करोड़ों की संख्या में उम्मीदवार UPSC की परीक्षा को देते हैं

 बता दें की IAS बनने के लिए UPSC का एग्जाम देना पड़ता है

बता दें कि UPSC की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी।

UPSC की Full Form Union Public Service Commission होती है

Hindi में UPSC को संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है।

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in है।