उत्तराखंड में आज भी कई ऐसे गरीब परिवार है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है लेकिन उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाएं चलाती रहती है। इन्हीं में से एक योजना का नाम अटल आयुष्मान योजना है। जो राज्य के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा उत्तराखंड राज्य के गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक निशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत 175 सरकारी और निजी अस्पतालों में राज्य के लोगों का 5 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
क्या है उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना?
ये तो आप सभी जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत / प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत प्रदेश के करीब 5 लाख परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार के द्वारा अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है। शुरुआत में , इसके तहत करीब 18 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
क्या है अटल आयुष्मान योजना का उद्देश्य?
आज भी उत्तराखंड राज्य में कई लोग ऐसे है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अच्छे से अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है। इस समस्या को कम करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की तरह राज्य के नागरिकों को अपनी बीमारी का इलाज कराने हेतू 5 लाख रूपए की निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा प्रदान कराती है। साथ ही राज्य के लोगों की आर्थिक रूप से सहायता भी होती है। फिर चाहे परिवार में कितने भी सदस्य हो, महिला हो या पुरूष। सभी लोग अपना इलाज आसानी से करा सकते हैं।
आयुष्मान योजना में कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी और अपने परिवार की पात्रता की जांच करनी होगी। अपनी पात्रता की जांच आप दो प्रकार से कर सकते है। पहला मोबाइल ऍप के माध्यम से और दूसरा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से।
मोबाइल ऍप से आवेदक को सबसे पहले अपने एनड्रोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। उसके बाद आप सर्च बार में अटल आयुष्मान योजना लिखें और सर्च करें। अब आपके सामने आयुष्मान अटल योजना का एप खुल जाएगा। उसके बाद आर इन्स्टॉल बटन पर क्लिक करें और एप डाउनलोड करें।
आधिकारिक वेबसाइट के जरिए
सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा। इस पर आपको अपने परिवार की पात्रता जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा। अब आपको अपने परिवार की पात्रता जानने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा अगर आपको मोबाइल नंबर या नाम के साथ खोज कर रहे हैं, तो जिला चयन करना अनिवार्य है।
अगर आपर राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र 2012 के साथ खोज रहे हैं, तो राशन कार्ड नंबर जिला चयन अनिवार्य नहीं है। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे और सर्च बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपने परिवार की पात्रता की जांच कर सकते है। अगर MSBY Card No , SECC 2011 , NFSA Ration Card के माध्यम से परिवार का विवरण पता नहीं चल रहा है तो 2012 की वोटर की लिस्ट आईडी संख्या से के जरिए अपना नाम खोज सकते है।
इस आई डी के आधार पर आप अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। अगर आपके परिवार की डिटेल मोबाइल एप और आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी