Sonu Sharma Biography in Hindi: सोनू शर्मा ने सन् 1982 में डायनामिक इंडिया ग्रुप की स्थापना की थी। वह भारत के एक प्रसिद्ध लेखक, शिक्षक, व्यापर सलाहकार एवं अच्छे व्यवसाई है। जी हां, हम बात कर रहे है मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के बारे में, जिन्होंने बड़े-बड़े स्थानों पर मोटिवेशनल स्पीच दी है। उनके शब्दों को सुनकर हर कोई मोटिवेट हो जाता है। ज्यादातर लोग तो सोनू शर्मा के मोटिवेशनल वीडियोज़ सुनना पसंद करते है।
सबके पसंदीदा मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए और जीवन की परेशानियों से हारे हुए व्यक्तियों के लिए कई प्रेरणादायक वीडियो बनाए है। वे बड़े-बड़े सेमिनार में जाते है और लोगों को मोटिवेट करते है। इसके अलावा सोनू शर्मा का यूट्यूब चैनल है जिस पर वे अपनी मोटिवेशनल वीडियो डालते है। जिससे हम घर बैठे उनस मोटिवेशन ले सकें। सोनू शर्मा जहां पर भी सेमिनार के लिए पहुंचते है, उन्हें सुनने वालों की भीड़ वहां पहले पहुंच जाती है।
Table of Contents
Sonu Sharma Biography in Hindi
सोनू शर्मा का शुरुआती जीवन एवं शिक्षा
प्रसिद्ध भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 में हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से प्राप्त की। एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी पढ़ाई में वे ठीक-ठाक ही थे।
उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। सोनू शर्मा एक गरीब परिवार से थे जिसके कारण उन्हें बच्चों का पढ़ाने का काम किया। जब वह छोटे थे, तो अपने घर पर बच्चों को गणित और कई विषय पढ़ाते थे। सोनू शर्मा जी ने पिछले चार सालों से युवाओं को प्राइवेट ट्यूशन दे रहे है। उसके बाद सोनू जी ने नेटवर्क मार्केटिंग में काम करना प्रारंभ कर दिया, जहां उन्होंने 14 सालों तक काम किया और आज भी विशेष रूप से कार्य कर रहे है।
सोनू शर्मा का करियर
सोनू शर्मा ने कॉमर्स विषय से अपनी पढ़ाई की है और वे बच्चों का अकाउंट पढ़ाते थे। कुछ समय पश्चात उन्होंने भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी NASWIZ ज्वॉइन की। यह एक प्रसिद्ध सेलिंग कंपनी है। जिसमें सोनू ने नई ज्वॉइनिंग की थी, लेकिन उन्होंने अपने ज्ञान एवं व्यवहार से जल्दी ही अपनी एक अलग जगह बना ली और इस कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कर दी।
सोनू को एक घटना से मिली एक सीख
जब सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग में अपने करियर की शुरुआत की, तो एक बार जब वह मीटिंग के लिए जा रहे थे। तो उस वक्त सोनू के पास ज्यादा पैसे नहीं थे। वे थोड़ बहुत पैसा कमा लेते थे। लेकिन अपनी खुद की कार का सपना साकार करने और कम बजट होने के चलते उन्होंने सेकेंड हैंड सैंट्रो कार खरीदी और मीटिंग के लिए सोनू अपनी उसी कार से आते जाते थे।
एक बार जब वे अपनी कार से मीटिंग में जा रहे थे और कार में कई लोगों को बिठा लिया। जिससे ज्यादा वजन होने के कारण रास्ते में कार का टायर पंचर हो गया और गाड़ी बंद हो गई। इस बात से सोनू बहुत दुखी हुए और उन सभी लोगों ने भी उन्हें खूब सुनाया। लेकिन सोनू ने हार नहीं मानी और हिम्मत से मुसीबत का सामना किया। उन्होंने अपने कई दोस्तों को फोन किया और गाड़ी के लिए पूछा,लेकिन सभी ने मना कर दिया।
उनके एक मित्र ने कहा,कि मेरे पास गाड़ी तो नहीं है लेकिन हां ओमनी गाड़ी की स्टेपनी है। इस पर सोनू ने कहा, कि वह भी चलेगी। जब ओमनी की स्टेपनी सेंट्रों में लगाई तो गाड़ी एक ओर झुक कर चलने लगी क्योंकि ओमनी का टायर छोटा होता है, लेकिन स्पीड मेंटेन करते हुए सोनू ने सभी वक्त पर मीटिंग में पहुंचा दिया। इसके लिए लोगों ने सोनू की प्रशंसा करते हुए कहा, कि मुश्किल भरी घड़ी में भी तुमने दिमाग से काम किया। एक दिन जरूर तुम बड़े आदमी बनोगे। आज सोनू के पास किसी चीज की कमी नहीं है।
Also Read: Chhatrapati Shivaji Maharaj Biography in Hindi: जीवन, शिक्षा, आगरा यात्रा, मृत्यु
सोनू को मिली उपलब्धियां और सम्मान
मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने “प्रेरित करने की मिशन पर अग्रसर” नामक किताब उन लोगों के लिए लिखी है जिनको रोजाना के कामों से प्रेरण लेने का वक्त नहीं है। इस किताब में ऐसी कई प्रेरणादायक स्टोरी है जिससे दैनिक जीवन में प्रेरणा प्राप्त होती है।
इसके अलावा सोनू शर्मा को 24 दिसंबर 2020 में दिल्ली के विज्ञान भवन मं अटल बिहारी वाजपेई सम्मान से सम्मानित किया गया।
जानें सोनू शर्मा की नेटवर्थ और इनकम
बात अगर सोनू शर्मा की इनकम और नेटवर्थ की करें तो उनकी कुल संपत्ति $15 से $18 मिलियन तक है। उनका खुद का यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से भी वे करीब $15,000 से $20,000 की कमाई कर लेते है। सोनूजी की मंथली इनकम 30 से 50 लाख रूपए तक है। नेटवर्क मार्केटिंग से भी इनकी अच्छी कमाई हो जाती है। सोनू शर्मा का दिल्ली में घर है जिसकी कीमत करीब 10000000 रुपए हैं।