Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित होती करती है। ताकि वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मुफ्त कर सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना पाएं। ऐसी एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसका नाम है, स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना 2024। इस योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के द्वारा 25 सितंबर को किया गया है।
इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा नीट, जेईई की मुफ्त कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। इसके माध्यम से छात्रों को पूरी तरह से तैयारी कराई जाएगी। ताकि स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सके। राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालयों में बीआरसीसी केंद्र या इसके करीब हायर सेकेंडरी स्कूलों में कोचिंग कक्षाएं संचालित की जाएगी।
Swami Atmanand Coaching Yojana 2024
इस स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 25 सिंतबर 2023 को मनोरा में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा। ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा नीट,जेईई की कोचिंग प्रदान की जाएगी।
जिससे विद्यार्थी कोचिंग का लाभ प्राप्त कर इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले सके। इस योजना के तहत प्रतिदिन नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट विशेषज्ञों के द्वारा रायपुर से ऑनलाइन क्लास की सुविधा की जाएगी।
ताकि छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो वे संबंधित टीचर से सवालों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। ताकि उन्हें अपनी समस्या का समाधाना मिल सकेंगा। इस योजना से 12वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ने वाले छात्र पंजीयन कराकर लाभान्वित हो सकते हैं।
Details Of Swami Atmanand Coaching Yojana 2024
योजना का नाम | Swami Atmanand Coaching Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा |
विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग |
लाभार्थी | सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://shiksha.cg.nic.in/ |
Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें मुफ्त कोचिंग की सुविधा कराना है जिससे बिना किसी आर्थिक परेशानी की वजह 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
इस योजना के जरिए नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग से लाभान्वित किया जाएगा। ताकि किसी भी वर्ग के छात्र मुफ्त कोचिंग की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस योजना से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी और मेधावी छात्र निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठा कर प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे।
Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: योजना के लिए जरूरी पात्रताएं
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
- सरकारी स्कूल के छात्र आवेदन के पात्र होंगे।
- 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र कोचिंग की सविधा ले सकेंगे।
- 10वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हो।
Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
यदि आप स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आप छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Register पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां जिले का चयन करना होगा।
- फिर आवेदन-फॉर्म ओपन होगा, जिसमें सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी भरनी होगी, कि कौन-सी प्रतियोगी परीक्षा हेतू कोचिंग लेना है।
- इसके अलावा सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट करना होगा।