Amrit Bharat Station Yojana 2024: जैसा कि आप सभी जानते है कि हर रोज भारतीय रेलवे ट्रेव से लाखों लोग यात्रा करते है। भारतीय रेलवे ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा स्टेशनों के आधुनिकलण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना के माध्यम से देशभर के करीब 1,000 छोटे रेलवे स्टेशनों आधुनिकीकरण किया जाएगा और विकसित करा जाएगा। इस योजना से दीर्घकालिक दृष्टिकोण से निरंतर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। स्टेशनों की आवश्यकताओं के मुताबिक, यह योजना दीर्घकालिक मास्टर प्लान के तहत तैयार किए गए हैं जिसके अंतर्गत और अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
Amrit Bharat Station Yojana 2024
योजना का नाम | Amrit Bharat Station Scheme |
आरंभ की गई | भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा |
लाभार्थी | रेलवे में सफर करने वाले नागरिक |
उद्देश्य | छोटे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण और उनका आधुनिकरण करना |
आधुनिकीकरण किया जाएगा | 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजना |
लाभ | रेलवे में सफर करने वाले नागरिकों को उच्चतम सुविधा |
अमृत भारत स्टेशन योजना 2024 को भारतीय रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए शुरू किया है। पूरे देश में एक हजार से भी अधिक ऐसे महत्वपूर्ण छोटे रेलवे स्टेशन है जिनका आधुनिकीकरण इस योजना के माध्यम से किया जाएगा।इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उड़ीसा के खुर्दा रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा।
उड़ीसा के कोटा रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से लगभग 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के 68 मंडलों के सभी 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इस योजना में किसी भी स्टेशन के नवीनीकरण कार्य को कम से कम 2 साल के अंदर पूरा किया जाएगा। अमृत भारतीय स्टेशन योजना के माध्यम से भारतीय रेल एवं सभी अहम पहलुओं को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। जिससे आम नागरिक को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Amrit Bharat Station Yojana का उद्देश्य
भारतीय रेलवे विभाग द्वारा की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य देश के 1000 छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। जिससे स्टेशनों की सुविधा को बढ़ा सके। इसके साथ ही इस योजना के तहत सभी रेलवे स्टेशनों पर सिटी सेंटर एवं रूफ प्लाजा की निर्माण भी कराया जाएगा। दिव्यांगों के लिए स्टेशनों में विशेष सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश में स्टेशनों की नवीनीकरण की सुविधा के साथ पुरानी सुविधाओं को भी और बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं रेलवे के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
किन-किन चीजों का होगा नवीनीकरण
इस अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण की सुविधा कराई जाएगी। इस अलावा यात्रियों के लिए रोशनी की उत्तम सुविधा युक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा और अवांछित संरचनाओं को हटाया जाएगा, पैदल मार्ग विकास किया जाएगा और सड़क को चौड़ा किया जाएगा और आधुनिकरण से पार्किंग आदि के कार्यों को पूरा किया जाएगा।
महिलाओं और दिव्यांगों के लिए स्पेशल सुविधा
अमृत भारत स्टेशन योजना से महिला एवं दिव्यांग लोगों को विशेष सुविधाएं प्राप्त होगी। सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिला और विकलागों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे स्थान पर शौचालय को विकसित किया जाएगा, जो स्टेशन पर आसानी से दिख जाए।
स्टेशन के वेटिंग रूम में कर सकेंगे मीटिंग
इस योजना के माध्यम से यात्रियों को उच्च प्राथमिकता संबंधी गतिविधियां दी जाएगी। सभी यात्रियों के लिए स्टेशनों के नवीनीकरण में प्रतीक्षा कक्ष के साथ अच्छे कैफिटेरिया की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए छोटे-छोटे विभाजन में प्रतिक्षा कक्ष को वर्गीकृत किया जाएगा।