जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। एसएससी यानी स्टाफ सलेक्शन कमीशन के द्वारा एसएससी सीजीएल एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अंर्तगत देश के ग्रुप बी और सी के 7,500 पदों भरा जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाए और ऑनलाइन आवेदन करें। सभी योग्य उम्मीदवार 5 मई तक अप्लाई कर सकते है।
7 मई से खुलेगी करेक्शन विंडो
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 7 मई से 8 मई तक करेक्शन कर सकते है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
एसएससी सीजीएल एग्जाम में चुने हुए उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 से लेकर 1,51,100 रुपए तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अति आवश्यक है।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग अलग पदों पर अलग अलग एज लिमिट तय की गई है। जिनमें कुछ पदों के लिए 18 से 27 साल और कुछ के लिए 18 से 30 साल है। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल एवं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल तक की छूट प्रदान की गई है।
कितना होगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती में शामिल होने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को फीस के 100 रुपए एवं एससी, एसटी ,पीडब्ल्यूबीडी, महिला और ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस प्रक्रिया में आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। टियर 1 एग्जाम में पास उम्मीदवारों के टियर 2 एग्जाम में शामिल होंगे।
ऐसे करें अप्लाई!
इस भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाना होगा। फिर होम पेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक करना है। अब सभी जरूरी डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करे। उसके बाद सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें और अब फॉर्म को सबमिट कर दें।