हमारे देश की सरकार शिक्षा का विस्तार करने एवं देश के सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करती रहती है। अक्सर आपने देखा होगा, कि कोई छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छा होता है। वह आगे पढ़ना चाहता है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर इस प्रकार की योजनाएं लागू करती है जिससे उन बच्चों को पढ़ाई में मदद प्राप्त होती है। इन्हीं योजनाओं के माध्यम से सरकार के द्वारा विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से लेकर पढ़ाई के लिए ऋण भी मुहैया कराया जाता है। झारखंड में भी राज्य सरकार के द्वारा ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को उच्च शिक्षा हेतू ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। ताकि कोई भी छात्र आर्थिक परेशानी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े।
क्या है झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना?
राज्य के छात्रों के लिए झारखंड सरकार के द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। हाल ही में इस योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2022-23में राज्य सरकार के द्वारा की गई है। जिसके लिए 26 करोड़ 13 लाख रुपए का बजट शिक्षा के लिए निश्चित किया गया है। जिसके तहत इस योजना को साल 2023 में लांच किया जाएगा। क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है और उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे में इस योजना के जरिए उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिल जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। जिससे राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है?
झारखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई इस गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर नागरिक को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य में जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिसके कारण उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी होती है। ऐसे छात्रों के लिए योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा। इससे राज्य के छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकते है।
योजना के लिए पात्रता एवं डॉक्यूमेंट्स
इस योजना में आवेदन करने वाला छात्र झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक छात्र के पास आधार कार्ड,निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है।
कैसे करेंगे योजना के लिए आवेदन?
जो छात्र इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है। उन्हें थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा की गई है। सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है।