बेरोजगारी हमारे देश का एक अहम समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती रहती है ऐसी ही एक योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसका नाम बिहार बकरी पालन योजना है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षित युवा बेरोजगारों को या जो युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है। तो बिहार सरकार उनकी सहायता करेगी। इसके अलावा बिहार के किसान,जो किसानी के साथ-साथ बकरी पालन के व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं। वो लोग इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है और बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार द्वारा बकरी पालन का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
क्या है बिहार बकरी पालन योजना 2023 ?
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा बकरी पालन योजना को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार लोग अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इस व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा बिहार राज्य के ऐसे किसान,जो किसानी के साथ-साथ बकरी पालन व्यवसाय की शुरूआत करना चाहते हैं। इस योजना के माध्यम से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन व्यवसाय में होने वाले कुल खर्चे का लगभग 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
बकरी पालन योजना का उद्देश्य क्या है?
जैसा कि आप सभी जानते है कि वर्तमान समय में बेरोजगारी की दर में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है और इसका असर बिहार राज्य में भी दिखाई दे रहा है। इसी कारण बिहार सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए बकरी पालन योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत कोई भी बेरोजगार युवक अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकता है औरबकरी पालन व्यवसाय में जो भी खर्च आएगा। उसका लगभग 60% तक सब्सिडी बकरी पालन योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती बारी करने वाले किसानों की आय में वृद्धि करना है। इसके अलावा राज्य में फैली बेरोजगारी को दूर करने एवम लोगों की आय में वृद्धि करने के लिए यह योजना काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
कैसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन?
यदि आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं औरबिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिहार बकरी पालन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको डिपार्टमेंट के अंतर्गत दिख रहे तीर के सामने “Animal & Fisheries Resources” पर क्लिक करें। यहां आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना” पर क्लिक करके इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फिर विभाग के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच होगी। यदि आप योजना के पात्र पाए जाते है तो आपको बकरी पालन व्यवसाय में लगने वाले खर्च पर सब्सिडी दे दी जाएगी।