Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: जैसा कि हम सभी लोग पिछले कई सालों में यह देखते आए हैं की बेटियों को बेटों के समान कम पसंद किया जाता है। कई लोग तो अपनी बेटियों के जन्म लेने से पहले ही उनकी माता का गर्भपात करा देते हैं ताकि बेटी नमक बोझ उनके घर में जन्म ही ना ले। परंतु अब हालात बदलने लगे हैं। भारत में बढ़ती तरक्की के साथ ही सरकार ने बेटियों को भी बेटों के समान हर क्षेत्र में तरक्की करने के लिए अलग-अलग प्रकार की सहायता देने के लिए योजनाएं लागू कर दी हैं। इन्हीं में से एक है हरियाणा सरकार की 2015 में लागू की गई योजना- “आपकी बेटी हमारी बेटी”।
आज के इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में चर्चा करने वाले हैं। हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने का पूरा प्रयास करेंगे जिसमें इस योजना में कैसे आवेदन करना है और इसका क्या लाभ बेटियों को मिल सकता है इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: Details
योजना का नाम | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना |
योजना कब लागू की गई थी | साल 2015 में |
किसको मिलेगा लाभ | हरियाणा में रह रही बेटियों को |
आवेदन करने की तिथि | बेटी के जन्म के एक महीने के भीतर |
कौन कर सकते हैं आवेदन | 22 जनवरी 2015 के बाद पैदा हुई गई बेटियों के माता-पिता |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://wcdhry.gov.in/ |
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024: क्या है इसका उद्देश्य? जानिए पूरी जानकारी
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना सन 2015 में लागू की गई हरियाणा सरकार की बेटियों के हित में कार्य करने की एक पहल है। इस योजना के तहत 22 जनवरी 2015 के बाद पैदा हुई गई लड़कियों को 18 वर्ष पूरे कर लेने पर पूरे 21 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी के घर दूसरी बेटी का जन्म होता है तो उसको पूरे 5 साल तक ₹5000 तक की सालाना आर्थिक सहायता की जाएगी।
हरियाणा सरकार के इस कदम के पीछे बेटियों के प्रति माता-पिता व समाज की नकारात्मक सोच को खत्म करना है। हरियाणा सरकार का यह मानना है कि आर्थिक सहायता पाने से न केवल लोग बेटियों के जन्म को बढ़ावा देंगे बल्कि उनकी शिक्षा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस सभी के अलावा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, हरियाणा में लड़के और लड़कीयों की संख्या में जो भारी असमानता है उसे भी संतुलित करने में लाभकारी होगी।
जानिए कौन कर सकता है आवेदन: Aapki Beti Humari Beti Yojana Eligibility Criteria
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ पाने के लिए आपको कुछ जरूरी नियमों को पूरा करना होगा। नीचे दिए गए सभी नियमों पर यदि आप खड़े उतरते हैं केवल तभी आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं:
- आवेदक का स्थायी रूप से हरियाणा में रहना आवश्यक है।
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में आवेदन करने के लिए आपकी बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 या उसके बाद ही होना चाहिए।
- यदि आप अनुसूचित जनजाति या पिछड़े वर्ग के हैं तो आप भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
- जिस भी बच्ची के नाम से आवेदन किया जाएगा उसकी सभी जानकारी आपके पास के आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024: जरूरी कागज़ात (Necessary Documents)
हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना ( Aapki Beti Humari Beti Yojana ) के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित सभी कानूनी कागजातों का होना अनिवार्य है:
- स्थायी पते का प्रमाण (Permanent Address Proof)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- बेटी व पिता की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (Passport Size Photographs of father and daughter)
- जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Statement)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- गरीबी रेखा प्रमाण पत्र (BPL Certificate)
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2024: आज ही करें इस तरह आवेदन
यदि आपकी भी बेटी 22 जनवरी 2015 के बाद पैदा हुई है तो आप भी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट यह है: https://wcdhry.gov.in/
- इस वेबसाइट पर जाते ही आपको एक schemes नामक टैब पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको schemes for children पर जाना है।
- इसके बाद आपको बच्चों से संबंधी कई प्रकार की योजनाओं के लिंक मिलेंगे जिसमें से आपको ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ (ABHB) नमक लिंक पर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर जाने के बाद आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का फॉर्म मिलेगा जिसे आपको भली भांति अपने सभी जानकारी व दस्तावेजों के साथ भरना है और भरा हुआ फॉर्म अपनी पास की आंगनवाड़ी पर जमा करवाना है।
- इसके बाद आंगनबाड़ी के अधिकारी आपके द्वारा दिए गए फॉर्म की भली भांति जांच करेंगे और सब कुछ सही से हो जाने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।