AIMA MAT 2024 Schedule: एआइएमए (AIMA) की ओर से मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) परीक्षा 2.0 वर्जन शुरू हो गया है। इस साल नए वर्जन में (AIMA MAT 2024) 6 मोड में परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसके लिए एआईएमए की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक, IBT 1 मोड के लिए 19 मई 2024 को परीक्षा होगी, जिसके लिए 16 मई तक पंजीकरण करा पाएंगे। ऐसे ही IBT 2 की परीक्षा 24 मई को होगी और स्टूडेंट्स 21 मई तक पंजीकरण करा सकेंगे।
AIMA MAT 2024 Schedule
Exam Name | AIMA MAT 2024 |
Exam Date | May 2024 |
Schedule | Released |
Official Website | https://mat.aima.in/ |
Download Link | https://mat.aima.in/ |
- एआईएमओ द्वारा मैट परीक्षा के 2.0 वर्जन की शुरूआत
- इस नए वर्जन में 6 मोड में आयोजित होगी परीक्षा
- IBT 1 मोड के लिए 19 मई को कराई जाएंगी परीक्षा
- इसके लिए उम्मीदवार 16 मई तक करा पाएंगे पंजीकरण
- IBT 2 की परीक्षा 24 मई को और 21 मई तक कराएं पंजीकरण
जो स्टूडेंट्स इस साल एमबीए या अन्य मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक है, उनके लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोशिएसन (AIMA) के द्वारा देश भर के 600 से ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेजों में संचालित होने वाले मास्टर्स इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन यानि एमबीए (MBA) तथा अन्य सम्बन्धित कोर्सों में इस साल एडमिशन लेने के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2024 का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एसोशिएशन के द्वारा कार्यक्रम के मुताबिक, इस बार परीक्षा का आयोजन विभिन्न मोड में मई माह के दौरान तय तिथियों में कराया जाएगा।
AIMA MAT 2024 Modes: नए स्वरूप में आयोजित होंगी परीक्षाएं
उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा, इस साल से एआईएमए द्वारा MAT परीक्षा के 2.0 वर्जन की शुरूआत कर दी गई है। इस नए वर्जन में परीक्षा 6 मोड में आयोजित की जानी है, जो कि इस प्रकार हैं।
- रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT)
- पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT)
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- पेपर बेस्ड टेस्ट और रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (PBT + IBT)
- डबल रिमोट प्रॉक्टर्ड और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT+IBT)
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एवं रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (CBT + IBT)
- पेपर बेस्ड टेस्ट एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (PBT + CBT)
AIMA MAT 2024 Schedule: परीक्षा और पंजीकरण की तिथियां
IBT 1 मोड के लिए 19 को परीक्षा होगी, इसके लिए स्टूडेंट्स 16 मई तक पंजीकरण किए जा सकेंगे। इसी तरह IBT 2 की परीक्षा 24 मई को आयोजित होगी और 21 मई तक पंजीकरण होगा। सीबीटी (CBT) मोड में 26 मई को परीक्षा होगी तथा 19 मई तक पंजीकरण होंगे। IBT 3 मोड में 31 मई को परीक्षा होगी और 28 मई पंजीकरण तक किए जा सकते हैं। सबसे आखिर में 2 जून को PBT मोड का आयोजन होगा, जिसके लिए स्टूडेंट्स 28 मई तक पंजीकरण कर सकेंगे।
AIMA MAT 2024 Registration: mat.aima.in पर कराएं पंजीकरण
एआईएमए के द्वारा इस बार नए स्वरूप में आयोजित होने वाली MAT 2024 परीक्षा के विभिन्न मोड में सम्मिलित होने के लिए योग्य एवं इच्छुक स्टूडेंट्स इस परीक्षा की वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। IBT, PBT और CBT के लिए 2100 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित है। जबकि डबल IBT, PBT + IBT, PBT + CBT या CBT + IBT के लिए स्टूडेंट्स को 3300 रुपये शुल्क जमा करना होगा।