AISSEE Admit Card 2024: जिन अभिवावकों ने अपने बच्चे का सैनिक स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए आवेदन किया है,राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने उनके एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डायरेक्ट लिंक से भी इस प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
AISSEE Admit Card 2024
- सैनिक स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी।
- प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE से करें डाउनलोड।
- डाउनलोड पेज पर एप्लीकेशन नंबर और स्टूडेंट के डेट ऑफ बर्थ से करें लॉगइन।
- एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 और 011-69227700 पर संपर्क करके करा सकते हैं करेक्शन।
सैनिक स्कूलों में इस साल एडमिशन के लिए अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म भरने वाले अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। देश भर के सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024 में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
exams.nta.ac.in के माध्यम से करें डाउनलोड
जो पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूलों में करना चाहते है और अप्लाई किया है। वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को डाउनलोड पेज पर जाना होगा और एप्लीकेशन नंबर और स्टूडेंट के डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। पैरेंट्स को यह ध्यान देना चाहिए कि एनटीए (NTA) के द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर यह सलाह दी है कि एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद इस पर दी गई जानकारी की जांच कर लें। यदि इनमें कोई कमी होती है तो सुधार के लिए एनटीए के द्वारा जारी हेल्पलाइन 011-40759000 और 011-69227700 पर संपर्क करके सुधार करा सकते हैं।
28 जनवरी को होगा एंट्रेंस एग्जाम
इससे पहले एनटीए (NTA) के द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024 के आयोजन की तिथि की घोषणा की गई थी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, एजेंसी के द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।