देश के कई राज्यों में बिजली की खपत का स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहती है। भारत में साल के ज्यादातर दिनों में धूप निकली रहती है। जिसके कारण सूरज की किरणों का प्रयोग करके बिजली के द्वारा होने वाले काम हमारे लिए ऊर्जा संरक्षण में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा बिजली की बचत करने हेतू सोलर वाटर हीटर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के लोगों को सोलर वाटर हीटर लगाने पर सरकार बिजली के बिल में सब्सिडी प्रदान करती है। उरेडा का हर साल 75 हजार लीटर वाटर हीटर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है। जिसमें 100 लीटर से 800 लीटर तक की क्षमता के हीटर सिस्टम शामिल हैं। उत्तराखंड के नागरिकों को घरेलू कार्यों के लिए सोलर वाटर हीटर की स्थापना करने पर लागत में 60 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है। इसका प्रयोग व्यवसाय के लिए करने वाले लोगों को सब्सिडी योजना में 30 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती है। 100 लीटर क्षमता का एक वाटर हीटर स्थापित करने में करीब 15,22,000 रुपये तक का खर्च आता है।
क्या है उत्तराखंड सोलर सब्सिडी वाटर हीटर योजना 2023?
सोलर वाटर हीटर सोलर सिस्टम पानी गर्म करने का एक यन्त्र है, जिसे घरों की छतों पर स्थापित किया जाता है। यह सिस्टम पूरी तरह से सौर ऊर्जा के द्वारा चलता है। इसका उपयोग घरों में प्रयोग होने वाले पानी को गरम करने के लिए किया जाता है। उड़ेगा के इस प्रोजेक्ट से लोगों कम बिजली बिल देना होता है। इसके साथ ही अनावश्यक खर्च होने वाली बिजली की भी बचत होती है। अगर आप भी उत्तराखंड के रहने वाले है। इससे अवश्य ही लोगों के घरों में खर्च होने वाली बिजली में काफी बचत होगी, जिसका सीधा-सीधा प्रभाव लोगों के बिजली बिल पर भी पड़ता है।
सोलर वॉटर हीटर क्या होता है ?
यह सोलर सिस्टम से चलने वाला एक यंत्र है, जो घरों में इस्तेमाल होने वाले पानी जैसे नहाने, बर्तन धोने या फिर अन्य कार्य करने के लिए गर्म पानी करने के काम आता है। इसमें सोलर पैनल लगे होते है। जो सीधे सूर्य की रोशनी से एकत्रित हुई ऊर्जा के द्वारा पानी को गर्म करने के काम आता है। यह एक ऐसा सुरक्षित माध्यम है, जिसे एक बार लगा लेने के बाद इस बात की फिक्र नहीं रहती, कि लाइट आ रही है या फिर नहीं। दिन में सिर्फ सूरज की रोशनी होनी जरूरी है। इसमें लगे सोलर पैनल के संग एक टैंक होता है, जिसमें पानी भरते है। इस टैंक में भरा हुआ पानी सोलर पैनल के जरिए गर्म होता रहता है। सोलन पैनल दो प्रकार के होते है।
Flat Plate Collectors (FPC)
Evacuated Tube Collectors (ETC)
सब्सिडी वाटर हीटर योजना का उदेश्य
उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड बिजली, पर्यावरण एवं लोगों के बिजली बिल में कमी लाना है। उरेडा उत्तराखंड की इस योजना से राज्य के लोगों को पानी को गर्म करने के लिए सोलर वाटर हीटर योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान करता है।
कैसे करें उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर के लिए आवेदन ?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। अगर आप उत्तराखंड के रहने वाले है और अगर आप अपने घर पर वाटर हीटर लगाना चाहते है। तो सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में कार्यरत वाटर हीटर कंपनी से संपर्क करना होगा। कंपनी से संपर्क करने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा। जिसमें आपको सभी जानकारियों को भरना होगा। उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करनी होगी। अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।