राज्य के खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता करने के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 4 जुलाई 2022 को इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के खादी उद्योग में काम करने वाले कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के संचालन हेतू सरकार द्वारा 9 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान रखा गया है, जिससे प्रदेश के करीब 20,000 खादी में कार्य करने वाले श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। वर्तमान समय में आधुनिक फैशन के कपड़ो के साथ खादी के कपड़ो का चलन थोड़ा कम सा हो गया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो खादी के कपड़ों को ही पहनना पसंद करते हैं और देश में खादी के उद्योग बहुत कम है, इसी कारण पूरे देश में खादी के कपड़ों को नहीं पहुँचा पाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अतंर्गत राजस्थान के खादी का काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
क्या है खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना?
कुछ सालो पहले तक हमारे देश में लोग खादी के कपड़ों को ही पहनते थे, लेकिन आधुनिक युग में लोग खादी के कपड़ों को कम महत्व देते हैं, जिसके कारण बाजार में खादी के कपड़ो की मांग बेहद कम हो गयी है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई 2022 को राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अतंर्ग राजस्थान के श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा 9 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है, ताकि राज्य के करीब 20 हजार खादी के श्रमिकों को इसका लाभ मिल पाएगा।
खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना और खादी उद्योग को बढ़ावा देना है। इस उद्योग से कामगारों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के अतंर्गत सभी खादी श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
जिससे उन श्रमिकों के जीवन में सुधार लाया जा सकेगा। इस योजना के लाभ खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इस उद्योग में काम करने वालों को उनके श्रम के अनुसार भुगतान दिया जाएगा। उनके वेतन के अलावा उन मजदूरों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।इसके अंतर्गत खादी समितियों एवम खादी संस्थानों के द्वारा उत्पादित खादी वस्तुओं पर प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना में आवदेन करने के लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। खादी उद्योग से जुड़े लाभार्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल की होनी चाहिए। खादी ग्राम उद्योग में आवेदक पंजीकृत होना चाहिए।
कैसे करें आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन?
आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी खादी ग्राम उद्योग केंद्र में जाना होगा, और वहां से खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र मांगना होगा। अब इसमें मांगी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक आवेदन फॉर्म जमा को भरना होगा। जॉन जमा करने से पहले मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करें। सबसे आखिरी मे हस्ताक्षर करीना होगे।