हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं के मनोबल को बढ़ाने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी को कम करने के लिए रोजगार के साधन बढ़ाने हेतू युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत हरियाणा सरकार छोटी बड़ी सभी ऐसी प्राइवेट कंपनियां और फैक्ट्रियां, जो युवाओं को रोजगार के नए अवसर देती है। उन कंपनियों को तीन साल तक तीन हजार रुपए प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करेगी।
क्या हैं हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना ?
हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन साल तक हरियाणा के सभी उद्योग या इंडस्ट्री के प्रति बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए हर महीने तीन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा में कुल 1.20 लाख लघु एवं सूक्ष्म उद्योग है। तो वहीं 2,415 बड़े और मध्यम उद्योग है। एक साल में इसका एक्सपोर्ट लगभग 89006.17 करोड़ रुपये रहता है।
योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है?
आज भी कई ऐसे राज्य है, कि जहां पर बेरोजगार लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। कुछ लोग रोजगार की तलाश करते रहते है लेकिन उनको रोजगार नहीं मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार लोगों को सूक्ष्म और लघु विभाग में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिसके द्वारा बेरोजगार की समस्या को दूर किया जा सकता है। इस योजना में सरकार के द्वारा 3 साल तक हरियाणा के उद्योग या इंडस्ट्री के प्रति लोगों को रोजगार देने हेतू तीन हजार रूपए प्रति माह दिए जाएगा।
योजना में आवेदन करने हेतू जरूरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत सिर्फ बेरोजगार युवाओं को ही रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं की योग्यता के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
कैसे करें योजना में आवेदन ?
हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। उन्हें थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि अभी तक हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। जल्द ही सरकार युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च करेगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा