अगर आप यूनिवर्सिटी या किसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपको यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जून 2023 सेशन हेतु तारीखें जारी हो चुकी हैं। इसको लेकर यूजीसी चैयरमेन एम जगदीश कुमार के द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई 2023 से शुरू हो चुकी है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मई 2023 तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए परीक्षा का 13 से 22 जून तक आयोजन करना होगा।
परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस
इस परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 1100 रुपये,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 550 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को 275 रुपये भुगतान करना होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यूजीसी नेट जून 2023 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब अगले पेज पर
ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी भरनी होगी। उसके बाद प्रिंटआउट निकाल लें।