Atal Ayushman Yojana 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से प्रदान करने हेतू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अटल आयुष्मान योजना के तहत 175 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में राज्य के लोगों को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Atal Ayushman Yojana 2023
अटल आयुष्मान योजना 2023?
जैसे आप सभी जानते है, कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत राज्य के करीब 5 लाख परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी अटल आयुष्मान योजना 2023 को आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड सरकार के द्वारा अटल आयुष्मान योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की शुरुआत में राज्य के 18 लाख परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई इस अटल आयुष्मान योजना का मुख्य उद्देश्य निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना है। उत्तराखंड राज्य में आज भी कई ऐसे लोग है जिनको गंभीर बीमारी होने के बाद भी आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे है । इसी समस्या ध्यान मे रखकर उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के लिए अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत भी आयुष्मान भारत योजना की तरह ही राज्य के लोग अपनी बीमारी का इलाज कराने हेतू 5 लाख रूपये का निशुल्क चिकत्सा सुविधा प्रदान करती है। परिवार में चाहे कितने भी सदस्य हो। महिला हो या पुरुष। अपना इलाज आसानी से कर सकेंगे।
कैसे करे अटल आयुष्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन?
- योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको अपने परिवार की पात्रता जानें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने परिवार की पात्रता जानने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा।
- यदि आप मोबाइल नंबर या नाम के साथ खोज कर रहे हैं, तो जिला चयन अनिवार्य है।यदि आप एनएफएसए, मतदाता पहचान पत्र 2012 के साथ खोज रहे हैं,एमएसबीवाई कार्ड नंबर जिला चयन अनिवार्य नहीं है।
- इस फॉर्म में सभी अहम जानकारियों को भरना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपने परिवार की पात्रता की जांच करें।
- वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के बाद यदि आपके परिवार का विवरण वेबसाइट पर आ जाता है तो उस विवरण में अंकित NFSA ID अथवा सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस आईडी के आधार पर आप अपना और अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।
- तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए इस लिंक https://ayushmanuttarakhand.org/index.php पर क्लिक करना होगा