Atal Pension Scheme 2022: देश में हर साल केंद्र एवं राज्य सरकार आम जनता के हित में कई तरह की योजनाएं चला रही है। ताकि देश के नागरिकों का विकास हो और देश की तरक्की हो सके । जैसा कि आप सभी जानते है कि नया साल आने में अब कुछ ही दिन बकाया है। नए साल में लोग अपने भविष्य को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाते है। तो आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए प्लानिंग कर सकते है। यदि आप रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं होना चाहते है। तो यह अटल पेंशन योजना आपके लिए ही है। इस नए साल से अटल पेंशन योजना में निवेश की शुरुआत कर दीजिए। इस योजना के तहत आप हर महीने एक छोटी सी रकम निवेश कर अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।
हर माह मिलेगी पांच हजार रुपए की पेंशन
अटल पेंशन योजना Atal Pension Scheme 2022 एक ऐसी सरकारी योजना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2015 को की थी। इस योजना में निवेश करके आप हर महीने एक हजार रूपए से लेकर पांच हजार रूपए तक की धनराशि पेंशन के रूप में ले सकते है। लेकिन सरकार के द्वारा अक्टूबर 2022 से इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे। सरकार के नए नियमानुसार, इनकम टैक्स देने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है, और यह नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुका है। इस योजना के तहत निवेश करने वालों को इनकम टैक्स में छूट दी गई है।
कौन-कौन कर सकता है निवेश?
अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि आप जितनी कम उम्र में इस योजना में निवेश करना शुरू कर देंगे। आपको उतना ज्यादा फायदा होगा। नियमानुसार, 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति (जो इनकम टैक्स का भुगतान करता हो उसे छोड़कर) सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़ सकता है, और 60 साल का होने पर वह एक हजार रूपए से लेकर पांच हजार रूपए तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है।
मिलता है टैक्स बेनिफिट
इस योजना Atal Pension Scheme 2022 के तहत एक सुविधा यह भी है, कि इसमें जो भी रकम जमा की जाती है। उसमें कभी भी बदलाव कर सकते है। इसका अर्थ है कि आप कभी भी इस योजना में निवेश की रकम को घटा या बढ़ा सकते हैं। अटल पेंशन योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत डेढ़ लाख रूपए तक के टैक्स बेनीफिट मिलता है।
5000 की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश
अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप इसी उम्र में अटल पेंशन योजना में निवेश की शुरुआत कर देते हैं। यदि आप यह चाहते है कि जब आप 60 साल के हो तो हर महीने पेंशन के तौर पर आपको पांच हजार रूपए मिले। उसके लिए आपको 210 रूपए प्रति माह निवेश करना होगा। वहीं एक हजार रूपए की मासिक पेंशन हासिल करने के लिए आपको 42 रूपए और दो हजार रूपए मासिक पेंशन लेने के लिए 84 रूपए तो वहीं 3000 रूपए पेंशन के रूप में लेने के लिए 126 रूपए और चार हजार रूपए के मासिक पेंशन के लिए आपको 168 रूपए प्रति माह जमा करने होंगे।