Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: बच्चियों के सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार कोशिशें करती रहती है। इसके लिए समय-समय पर कई योजनाएं शुरू की गई है। बिहार सरकार ने भी ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। यह योजना बिहार सरकार ने राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है। इसके अंतर्गत कन्याओं को करीब ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री हासिल करने तक दी जाएगी। उन्हें यह धनराशि उनके जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री हासिल करने तक किस्तों में दी जाएगी। इस योजना का लाभ करीब 1.50 करोड़ कन्याएं उठा पाएंगी। इसके साथ ही इस योजना का लाभ एक ही परिवार की केवल 2 बेटियां ही ले सकती है।
खोला जाएगा ई-कल्याण पोर्टल
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल खोल दिया गया है। इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 4.83 लाख बच्चियों की तुलना में 68 फीसदी 331280 विद्यार्थियों को ही चिन्हित किया गया है। शत प्रतिशत लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए एक बार फिर से ई-कल्याण पोर्टल को खोलने का फैसला किया गया है। यह पोर्टल 1 जनवरी 2023 से खोला जाएगा।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, आवासीय और अंकपत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी जरूरी है। इसके अलावा जिन छात्राओं को यूनिवर्सिटी से अंकपत्र नहीं मिलें तो वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अंकपत्र डाउनलोड करके आवेदन कर सकती है। लेकिन जैसे ही अंकपत्र प्राप्त हो जाएं वैसे ही छात्रा को पोर्टल पर लॉगिन करके ऑरीजनल अंकपत्र अपलोड करना होगा। वर्ना आवेदन निरस्त किया जा सकता है। जिन छात्राओं का आवेदन लंबित था, उनकी जांच पड़ताल करके विभाग को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
क्या है कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके माध्यम से बिहार की कन्याओं को स्नातक डिग्री हासिल करने तक किस्तों में धनराशि दी जाएगी। ताकि वे शिक्षा की ओर प्रोत्साहित होंगी। इसके अलावा वे कन्याएं सशक्त बनेंगी और राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उनका भविष्य उज्जवल बनेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। इस योजना के जरिए उन माता-पिता को आर्थिक सहायता मिलेगी, जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते हैं।
अब तक कितनी कन्याओं को मिला लाभ
मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1.50 लाख कन्याओं को लाभ पहुंचेगा। पिछले साल इस योजना के तहत 1.40 लाख आवेदन आए थे, जिनमें से लगभग 84344 कन्याओं को प्रोत्साहन राशि दी गई थी। बाकी बचे हुए आवेदनों को विश्वविद्यालयों में आवेदन में खामियां होने के चलते वापस कर दिया गया था। इन खामियों का संशोधन करके बचे हुए लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाए। इस साल मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।