Atal Pension Yojana in Hindi: इस भाग दौड़ के जमाने में, हम अक्सर अपने फ्यूचर को अनदेखा कर देते हैं। अभी तो हम कमा रहे हैं तो अच्छे से जिंदगी जी रहे हैं लेकिन क्या होगा जब हमारा इनकम सोर्स समाप्त हो जाए? कोई सरकारी या किसी ओरिगेनाइज्ड कंपनी में काम करने वालों को तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है, लेकिन किसी असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगों क्या? इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने केन्द्र सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) के नाम से एक योजना लॉन्च की है। यह योजना देश के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो के लिए बुढ़ापे की लाठी बनती है। यह योजना अनर्गनाइज्ड फिल्ड में काम करने वाले लोग, जिन्हें बुढ़ापे में कोई पेंशन वगैरा नहीं मिलती उनके लिए एक वरदान है।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको Atal Pension Yojana in Hindi के बारे में सविस्तार जानकारी देंगे। जैसे Atal Pension Yojana kya hai, अटल पेंशन योजना (APY) में आवेदन कैसे करें? अटल पेंशन योजना का उद्देश्य, पात्रता, मिलने वाले लाभ ईत्यादि। तो अगर आप भी आपके और आपके परिवार के भविष्य सिक्योर बनाना चाहते हैं तो, इस इनफॉर्मेटिव आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना (APY) 2024 |
किसने शूरू की | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने |
उद्देश्य | नागरिकों बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देना |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले देश के नागरिक |
आवेदन प्रॉसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
अटल पेंशन योजना क्या है
अटल पेंशन योजना एक सरकारी पेंशन स्कीम है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 मई, 2015 को शुरू की गई थी। APY पेंशन स्कीम भारत के उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनके पास रेगुलर इनकम नहीं होती जैसे कि मजदूर, छोटे दुकानदार और खेती करने वाले आदि। जब ऐसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग रिटायर होते हैं, तो उन्हें इस APY योजना के तहत हर महीने एक फिक्स्ड पेंशन मिलता है।
अगर आपकी आयु 18 से 40 के बीच में है और आप मजदूरी काम करते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसमें आपको हर महीने थोड़ी रकम जमा करनी होती है, और फिर 60 साल की उम्र के बाद, आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरू होता है। मिलने वाली पेंशन की रकम आपके जमा की गई रकम और उम्र पर निर्भर करती है। अटल पेंशन योजना के प्रति माह कितना पैंशन मिलता है, यह आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर पर जाकर चैक कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें सम्मानजनक व स्वावलंब जीवन जीने में सहायता करना है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जैसे मजदूर, किसान, रिक्शा चालक और घर का काम करने वाले लोग।
Atal Pension Yojana Benifits
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निम्न प्रकार के लाभ मिलते हैं।
- APY के अंतर्गत, सरकार द्वारा नियमित पेंशन की गारंटी दी जाती है।
- पेंशन की राशि ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक की गारंटीड पेंशन
- योजना के लाभार्थी को 1961 की धारा 80CCD (1) के तहत टैक्स में छूटकारा
- मृत्यु के बाद नॉमिनी को बाकी की पेंशन मिलती है।
- APY आपको मासिक(1 महीना), त्रैमासिक(3 महीना) या अर्धवार्षिक(6 महीना) जैसे प्रीमियम भुगतान ऑप्शन मिलते हैं।
Atal Pension Yojana Eligibility Criteria
अगर आप भी अपने फ्यूचर को आर्थिक रुप सिक्योर करना चाहते हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का अपन खुद का सेविंग बैंक अकाउंट / डाकघर बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक इनकम टैक्स पेयर्स नहीं होना चाहिए।
Atal Pension Yojana Required Documents
अटल पेंशन योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पहचान कार्ड
- निवास का प्रमाण
- आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Atal Pension Yojana में आवेदन कैसे करें
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर APY आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके अलावा आप निम्न प्रॉसेस को फ़ॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे https://enps.nsdl.com के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- यहां आपकों Atal Pension Yojana (APY) पर क्लिक करना है।
- अब आपकों “APY Registration” वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, यहां आपकों अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज़ करनी है।
- फिर आपको KYC कंपलीट करनी है। आप निम्न तरीकों से KYC कर सकते हैं।
- आधारकार्ड की XML Zip फाइल अपलोड़ करके
- आधार ओटीपी वेरीफिकेशन करके
- वर्चुअल आईडी से
- अब KYC कंपलीट करके पेंशन अमाउंट सिलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर Continue पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपनी personal and Nominee details दर्ज कर देनी है।
- अब आप eSign के लिए NSDL वेबसाइट पर रेडिटेक्ट हों जाओगे।
- इस तरह आपका APY आवेदन पत्र सक्सेसफुली सब्मिट हों जाएगा। आप सीधे अपने नेट बैंकिंग खाते से APY को भुगतान कर सकते।
इस तरह आप nsdl के पोर्टल से APY के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर APY Service सिलेक्ट करके आवेदन फ़ॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion – Atal Pension Yojana In Hindi
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने अटल पेंशन योजना के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और जिनके पास कोई रेगूलर पेंशन की सुविधा नहीं है। अटल पेंशन योजना आपके और आपके परिवार के बुढ़ापे के दिनों को सिक्योर बना सकती है। आप इस योजना के सारे पहेलुओ समझकर अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं।
आशा है आपको यह अटल पेंशन योजना (APY) हिन्दी लेख पसन्द आया होगा और सारी चीजें अच्छे से समझ आ गई होगी। अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई सवाल सुझाव है तो कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है। और अगर आप सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, तो Yojana 24×7 को बुकमार्क में सेव करके रखें।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !!