Ayushman Sahakar Yojana 2023: राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा देश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने हेतु सरकार कोई ना कोई योजनाएं संचालित करती रहती है। हाल ही में ऐसी ही एक योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है।
इसका नाम आयुष्मान सहकार योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने हेतू सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रूपये का कर्ज राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर इलाज को सुविधा प्राप्त हो सके। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में सहकारी समितियों को भी शामिल करेगी।
क्या है आयुष्मान सहकार योजना 2023?
यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत दिया जाने वाला कर्ज़ रियायती दरों पर राष्ट्रीय कोऑपरेटिव विकास निगम के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस आयुष्मान सहकार योजना के तहत एनसीडीसी के मैनेजिंग एडिटर संदीप नायक का कहना है कि देश में करीब 52 अस्पताल ऐसे है, जो सहकारी समितियों के द्वारा संचालित हैं और इन अस्पतालों में 5,000 बिस्तरों की संख्या है।
यह योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की तरह ही काम करेगी। इसके अंतर्गत जो सहकारी समितियां अपने ग्रामीण इलाके में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती है,वे इस योजना में आवेदन कर सकती है। इस योजना के अंतर्गत 1 प्रतिशत का ब्याज सबवेंशन महिला-बहुसंख्यक सहकारी समितियों को दिया जायेगा। जिन ग्रामीण इलाकों में सरकारी सेवाएं उपलब्ध नहीं है। उन जगहों पर इस योजना के माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबधी परेशानियों को दूर किया जायेगा।
यह भी पढ़ें –
- Uttarakhand Kisan Pension Yojana: उत्तराखण्ड राज्य के किसानों के लिए सरकार की शानदार योजना
- Saral Portal Haryana 2023: हरियाणा राज्य में लागू सरकारी योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से एक मंच पर कराया जाएगा उपलब्ध
आयुष्मान सहकार योजना का उद्देश्य क्या है?
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई आयुष्मान सहकार योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना हैं। ये तो आप सभी लोग जानते है देश में कोरोना महामारी से हमारा भारत देश बहुत प्रभावित हुआ है।
जिसके कारण देश को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा है इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल,मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए इस आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय कोऑपरेटिव विकास निगम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में सहकारी संस्थाओं को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने के लिए सरकार के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे गांव के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
कैसे करे योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सर्वप्रथम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको कॉमन लॉन एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब अगले पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। अब इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।