BARC Admit Card Download 2023: भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र के द्वारा विभिन्न पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक किया जाएगा। जिसके लिए कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सभी कैंडिडेट्स अपने अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, कि
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट समेत 4374 पदों को भरने हेतू लिखित परीक्षा का आयोजन किया है। यह परीक्षा 18 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। किसी भी परीक्षा में शामिल होने हेतू कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड दिए जाते है, जो परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाते है। इसी तरह बीएआरसी की तरफ से भी इस परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर किए जा चुके है। सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट https://barconlineexam.com/ पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा। इस प्रीलिम परीक्षा में कैंडिडेट्स से 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें गणित और विज्ञान विषयों से 20-20 सवाल और सामान्य जागरूकता विषय से 10 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें एडवांस्ड टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के लिए बुलवाया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- बीएआरसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://barconlineexam.com/ पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीबीटी एग्जाम एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिया गया कैप्चा कोड भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।