BDL Bharti 2023: जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके अनुसार बीडीएल में प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट ऑफिसर्स के 100 पदों पर भर्ती होगी। ये पद अलग-अलग डिस्प्लिन के लिए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी योग्य उम्मीदवार बीडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://bdl-india.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। बता दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 तय की गई है। इसमें भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 जून शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते है।
भर्ती डिटेल्स
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीडीएल में कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड 100 भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इसमें आवेदन करने वाला उम्मीदवार संबंधित ब्रांच से कम से कम 60 % अकों से इंजीनियरिंग पास होना चाहिए। यह एक बेसिक मांग है जबकि विभिन्न पद के लिए इंजीनियरिंग में पीजी किए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। जैसे प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल पद के लिए फर्स्ट क्लास में बीटेक, बीई या एमटेक, एमई पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।
जानें क्या है आयु सीमा?
इन भर्ती प्रक्रिया में प्रोजेक्ट इंजीनियर या प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 10 मई 2023 तक 28 वर्ष तय की गई है।
खास तिथियां
- इस भर्ती के लिए आवेदनों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 24 मई 2023 से होगी।
- आवेदनों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख 23 जून 2023 है।
- इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट, इंटरव्यू एवं कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि 5 जुलाई 2023 है।
- इंटरव्यू की तिथि जुलाई 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकती है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा के माध्यम से ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-एसएम के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कितना होगा वेतन?
इस भर्ती के माध्यम से चुने हुए उम्मीदवारों को साल के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। जैसे पहले साल में 30,000 रुपए, दूसरे साल में 33,000 रुपए, तीसरे साल में 36,000 रुपए और चौथे साल में 39,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10,000 रुपए एक्स्ट्रा अलाउंस के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।