आज भी हमारे देश में कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें बिजली की सुविधा नहीं है। इस समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार नई नई योजनाएं चलती रहती है। हाल ही में ऐसी ही एक योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम है बिहार हर घर बिजली योजना। इस योजना को शुरू करने का सरकार का केवल यहीं लक्ष्य है, कि देश के हर घर तक बिजली पहुंचे।
क्या है बिहार हर घर बिजली योजना?
बिहार सरकार के द्वारा हर घर बिजली योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से प्रदेश के हर घर में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना के अंर्तगत बिहार राज्य के करीब 50 लाख घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। बिहार के ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे परिवारों में बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी, जो करीब 50 प्रतिशत गरीबी रेखा से ऊपर है। ऐसे सभी परिवारों को हर घर बिजली योजना के अंर्तगत कवर किया जाएगा, जिनके बिजली कनेक्शन नही हैं। इस योजना के अनुसार, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इसका लाभ दिया जाएगा।
योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य हैं?
बिहार हर घर बिजली योजना को शुरू करने का उदेश्य बिहार के हर घर तक बिजली उपलब्ध करना है। इस योजना के माध्यम से उन सभी नागरिकों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है। इस योजना का उन लोगों को लाभ दिया जाएगा, जो इसके लिए पात्र होगे, जो दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंर्तगत नहीं आते है। इस योजना से नागरिकों के जीवन में स्तर में बदलाव लाया जायेगा। इस योजना के अंर्तगत ग्रामीण और शहरी एवं दोनों क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।
योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता
बिहार हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का मूल मूल निवासी होना चाहिए। उसके पास बिजली कनेक्शन होना चाहिए। इसके साथ वह हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कवर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,आयु प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के लिए सबसे आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने अब होम पेज खुलेगा। अब इस पर आप कंज्यूमर सुविधा एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिस पर आपको नए विद्युत संबंध के लिए आवेदन करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।फिर आपको निम्नलिखित ऑप्शन खुले हुए दिखाई देंगे। साउथ बिहार पॉवर डि क लि के लिए आवेदन नॉर्थ बिहार पॉवर डि क लि के लिए आवेदन आपको अपनी जरुरत के अनुसार, विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरें और डिस्ट्रिक को चुने। फिर आप ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे ओटीपी बॉक्स में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरकर अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और फिर से सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप बिहार हर घर बिजली योजना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।