Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है। ऐसी ही एक योजना बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसका नाम बिहार लघु उद्यमी योजना है। इस योजना के अंतर्गत उन गरीब और बेरोजगार परिवारों के रोगजार शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बता दें, कि बिहार उद्योग विभाग की ओर से राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को रोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू हुई इस बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इस योजना के तहत सभी श्रेणियां के शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है तो वह अपना नाम बिहार लघु उद्यमी सिलेक्शन लिस्ट 2024 में देख सकते है।
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
बिहार सरकार के द्वारा लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे परिवार, जिनकी मासिक आय 6,000 रुपए या उससे भी कम है उनको रोजगार के लिए आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। इस योजना के जरिए राज्य के सभी परिवार के एक सदस्य को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस लघु उद्यमी योजना से राज्य के 94 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस योजना के तहत 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भरे गए थे, जिसकी फाइनल सूची 23 फरवरी 2024 को जारी की जा चुकी है। सभी श्रेणियां के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में जिन लोगों को नाम शामिल है, उनको दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राज्य के सभी उम्मीदवार बिहार लघु उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट में घर बैठे अपना नाम ऑनलाइन प्रक्रिया से देख सकते है, जिन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था।
योजना का नाम | बिहार लघु उद्यमी योजना |
संबंधित विभाग | उद्योग विभाग बिहार सरकार |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
उद्देश्य | गरीब बेरोजगार परिवारों को रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | 2 लाख रुपए |
राज्य | बिहार |
सूची देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://udyami.bihar.gov.in/ |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: योजना के तहत मिलने वाली राशि
बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान के तौर पर प्रदान की जाएगी। गरीब और बेरोजगार परिवारों को रोजगार शुरू करने के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि सरकार के द्वारा वापस भी नहीं ली जाएगी। सरकार के द्वारा लाभार्थी को यह राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी।
पहली किस्त में परियोजना की लागत का 25 प्रतिशत राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके बाद द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में शेष परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी। इस तरह हर किस्त का इस्तेमाल करने के बाद अगली किस्त की राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने 94 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है। ताकि बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकें और गरीब वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: पात्रता
- बिहार राज्य का मूल निवासी हो।
- सभी वर्गों के गरीब एवं बेरोजगार परिवार इस योजना के पात्र हैं।
- आवेदक की मासिक आय 6,000 या उससे कम हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी ना हो।
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: कैसे चेक करें?
यदि आपने बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि इस योजना में आपका सिलेक्शन हुआ है कि नहीं। तो आप बिहार लघु उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस योजना की चयनित सूची को देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सर्वप्रथम उद्योग विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट का होम पेज पर आपको ‘नवीनतम गतिविधियो’ का सेक्शन दिखेगा।
- इस सूची में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए ‘यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर विभिन्न श्रेणियां के चयनित लघु उद्योग की सूची दिखाई देगी।
- आपको अपने ‘श्रेणी’ पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने चयनित लघु उद्योग की लाभार्थी सूची खुलेगी।
- उसके बाद इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं और साथ ही डाउनलो भी कर सकते हैं।
- इस तरह आप सभी श्रेणियां के लिए जारी हुई लघु उद्योग की लाभार्थी का लिस्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।