Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2023: वर्तमान समय में अक्सर आपने देखा होगा कि घर, ऑफिस, हॉस्पिटल एवं शॉपिंग मॉल्स में अलंकारी मछलियों के टैंक रखे होते है। जिसके कारण अलंकारी मछलियों का व्यापार बाजार में फैल रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य में अलंकारिक थोक, खुदरा, ब्रीडर, शौकिया पालनकर्ता को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है।
जिसका नाम बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना रखा गया है। जिससे राज्य में अलंकारी मछलियों के व्यवसाय को टिकाऊ बनाया जा सकें। इस योजना का कार्यान्वयन मत्स्य संसाधन विभाग की देखरेख में किया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा यह नोटिस आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है, कि राज्य में जितने भी नागरिक मछली पालते है और व्यवसाय से जुड़े है अथवा किसी भी प्रकार का मत्स्य पालन करते है। बिहार राज्य सरकार के द्वारा वे आर्थिक सहायता का लाभ ले सकते है।
Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2023:
अलंकारी मछलियों के कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
बिहार सरकार के द्वारा समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना की शुरुआत राज्य में अलंकारी मछलियों के व्यापार को बढ़ावा प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना के अतंर्गत अलंकारी थोक, खुदरा, ब्रीडर एवं शौकिया पालनकर्ता आदि का व्यापार करने वालों को अलंकारी मछलियों के कारोबार को स्थापित करने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना का संचालन करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 4,80,34,000 रुपए का बजट तय किया गया है। यह योजना बिहार राज्य के सभी जिलों के निजी क्षेत्रों में संचालित की गई है।
समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई अलंकारी मत्स्यिकी योजना का मुख्य उद्देश्य अलंकारी थोक, खुदरा ब्रीडर एवं शौकिया पालनकार्ता को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। जिससे राज्य में सजावटी यानि अलंकारी मछलियों के व्यापार को बढ़ावा मिले और राज्य में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस योजना के माध्यम से अलंकारी मछलियों के व्यापास से संबंधित अन्य वर्ग के आवेदकों को मछली पालन हेतू तालाब का निर्माण कराने पर 50 प्रतिशत और एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को 50 से लेकर 70 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। ताकि जो व्यक्ति इस व्यापार को करना चाहता है वह आसानी से इस कारोबार को कर सकें और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
योजना में आवेदन करने हेतू जरूरी पात्रता
- योजना में आवेदन करने वाले को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- इसके अलावा योजना के मुताबिक अलंकारी मछली पालन करने हेतू आवेदक के पास खुद की जमीन होनी चाहिए। ताकि उस पर मछली पालने के लिए तालाब बनवाया जा सके।
- इसके साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति का किसी भी बैंक में अपना अकाउंट होना चाहिए।
योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास एक पहचान पत्र, अघतन राजस्व रसीद, भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र, लीज (9 साल) एकरारनामा यानी एग्रीमेंट (1000 रु.) नन जुडिसियल स्टांप कर ली गई, मत्स्य पालन के लिए भूमि पर निर्मित तालाब और जमीन का नक्शा, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र एवं बैक अकाउंट डिटेल्स जैसे डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है।
कैसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन?
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार राज्य की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर योजनाओं के आवेदन के लिए यहां क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको न्यू पेज पर आवेदन के लिए पंजीकरना करना अनिवार्य है के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको योजना के लॉगिन फॉर्म में दिए गए लिंक नया पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने मछली पालन योजनाओं के लिए आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी है।
- उसके बाद ओटीपी भेजे पर क्लिक करना है। अब जो ओटीपी आपके मोबाइल पर आया है उसे डालकर वैरीफाई करना होगा।
- उसके बाद कैप्चा कोड भरना है और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- तो आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in/ पर जाएं और आवेदन करें।