Bihar STET, DElEd, BSSTET Exam Date 2024: बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की पर ऑब्जेक्शन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2024 तक होगी। इस बीच कैंडिडेट्स अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही मार्च 2024 में रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे। तो वहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम मई 2024 में जारी कर दिया जाएगा। BSSTET की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2024 के बीच आयोजित हो सकती है।
बिहार बोर्ड के द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की डेटशीट के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। बोर्ड की ओर से बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाओं की भी डेट्स जारी कर दी गई हैं।
इसके लिए बोर्ड की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार, बीएसएसटीईटी का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी 2024 के बीच किया जा सकता है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 प्रथम का आयोजन 1 फरवरी से 20 फरवरी तक कराया जा सकता है।
Also Read: CAT 2023 Answer Key: 30 नवंबर को कैट एग्जाम आंसर-की के रिजल्ट जारी होने की संभावनाएं
इन परीक्षाओं के अलावा, राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में नामंकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सूचना और आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 10 जनवरी से लेकर 25 जनवरी 2024 तक है। इसके साथ ही डीपीएड के लिए सत्र 2023- 2025 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन 16 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच स्वीकार किया जाएगा। इसके साथ ही डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजन 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक किया जाएगा।
कब रिलीज की जाएगी आंसर-की और रिजल्ट?
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की पर यदि कोई कैंडिडेट ऑब्जेक्शन उठाना चाहेगा तो वह 15 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही मार्च 2024 में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। तो वहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट मई 2024 में जारी कर दिया जाएगा।
सिमुलतला 6वीं एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई से लेकर 19 जुलाई 2024 तक है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी सेकेंड के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की संभावित तिथि 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 है।