BPSC 32nd Judicial Service Exam: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के जमा करने होंगे। तो वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और बिहार के सभी स्थायी निवासी (आरक्षित और आनरक्षित वर्ग) की महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। आपको बता दें, कि बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का एक और सुनहरा अवसर है।
जी हां, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा मेंस की परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के मुताबिक,सभी उम्मीदवार अब 8 नवंबर 2023 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने का यह आखिरी मौका है। इसके बाद उन्हें दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए फीस
बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि राज्य के अनुसूचित जाति एवं बिहार के सभी स्थायी निवासी आरक्षित और आनरक्षित श्रेणी के महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के 400 रुपये जमा करने होंगे।
25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएससी मुख्य परीक्षा का 25 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों ने न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता हासिल की है। वहीं, इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 154 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई
- बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें ।
- अब आवेदन फॉर्म को भरें और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।