BPSC 69th Mains Exam: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की तरफ से 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 मुख्य परीक्षा में समिल्लित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते है। वह 6 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते है। सभी कैंडिडेट्स केवल निर्धारित तिथि में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। यदि फॉर्म भरते वक्त कोई गलती हो जाएं, तो उम्मीदवार 7 और 8 दिसंबर को उसमें संशोधन कर सकते है।
आपको बता दें कि 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह एक बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम परीक्षा में सफलता प्राप्त करके मेंस परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। जिन कैंडिडेट्स ने मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए फॉर्म अवश्य नहीं भरें है, तो वे मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे।
कैसे भर सकते हैं आवेदन फॉर्म
इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है। यह एप्लीकेशन फॉर्म बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। सभी कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर या फिर यहां दिए गए डायरेक्ट आवेदन के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
कितना होगा आवेदन शुल्क?
इस मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के साथ ही कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क भुगतान भी करना होगा, उसके बाद ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, बिहार राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, महिला एवं दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपये फीस निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
8 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन में संशोधन
आवेदन फॉर्म को भरते समय यदि किसी उम्मीदवार से उसमें गलती हो जाती है तो उसमें संशोधन करने का एक मौका उन्हें दिया जाएगा। जिसके लिए 7 दिसंबर को करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी, जो 8 दिसंबर 2023 तक रहेगी। इन तिथियों में कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजर नेम और पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रख लें। यह जानकारी भूलने पर विभाग की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। इस भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।