Chhattisgarh Balwadi Yojana: राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत कई प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को खेल-खेल में सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करने हेतू छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की शुरुआत की गई है। राज्य के 5 साल से लकर 6 साल तक के बच्चों को इस योजना के जरिए सिखाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए बालवाड़ियों को शुरू किया जाएगा। जिसमें बच्चों को सिखाने और समझाने की क्षमता को विकसित किया जाएगा। ताकि बच्चे आसानी से खेल-खेल में सीख जाएं। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में 6,536 आंगनबाड़ी केंद्र में 5,173 को बालवाड़ी में बदला जा चुका है।
Chhattisgarh Balwadi Yojana 5 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू होगी बालवाड़ी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने टीचर डे के मौके पर राज्य के 5 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा की गाड़ी’ की थीम के साथ बालवाड़ी योजना की शुरुआत की थी। इस बालवाड़ी योजना के माध्यम से बच्चे को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए तैयार किया जाएगा। सभी बालवाड़ियों में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिल शाला के एक सहायक अध्यापक भी नियुक्त किया जाएगा। इनको 500 रूपए प्रति माह अतिरिक्त वेतन भी प्रदान किया जाएगा। बालवाड़ी योजना Chhattisgarh Balwadi Yojana के माध्यम से बच्चों के दिमाग का विकास खेल खेल में किया जाएगा। ताकि बच्चों को रोचक और खुशहाल माहौल बनाकर आसानी से सिखा सकें।
Chhattisgarh Balwadi Yojana बालवाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू बालवाड़ी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को सीखाने एवं समझाने की क्षमता का विकास खेल खेल में करना है। इसके साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए तैयार किया जाएगा। बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ने के लिए बालवाड़ी योजना के अंतर्गत बालवाड़ियों को शुरू किया गया है। जिनमें बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति भी की जाएगी। जिनको प्रति माह 500 रुपए अतिरिक्त वेतन भी प्रदान किया जाएगा। ताकि खेल खेल में बच्चों को अक्षरों एवं संख्या का ज्ञान करा सकें। इस बालवाड़ी योजना के माध्यम से बच्चों के दिमाग का विकास खेल के जरिए किया जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक मनुष्य का मस्तिष्क का 85 फीसदी विकास बाल अवस्था में ही होता है। इसलिए यह योजना बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद होगी। ताकि बच्चों को बेहतर ढंग से विकसित किया जा सकें।
कैसे करें योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?
छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले लोगों को बता दें, कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू हुई इस बालवाड़ी योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर रहे 5 वर्ष से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को इस योजना का लाभा मिलेगा। यानि इस योजना का लाभ लेने के लिए माता-पिता को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा बल्कि उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए ही बालवाड़ी योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाएं मिलेगी।